चार दिवसीय आल्हा गायन कार्यक्रम का हुआ समापन
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा कस्बा निवासी समाजसेवी शिवनारायण तिवारी के आवास पर चार दिवसीय आल्हा गायन कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में गायकों को सम्मानित किया गया।
कस्बा में एक सितम्बर से उन्नीसवाँ सत्रह दिवसीय साधना महोत्सव का शुभारंभ हुआ था। चार दिवसीय आल्हा गायन का कार्यक्रम समापन हुआ।
समापन समारोह में सीएससी प्रभारी डा. पीके सिंह, कस्बा निवासी शिवकिशोर द्विवेदी व कार्यक्रम संयोजक शिवनारायण तिवारी ने आल्हा गायकों को सम्मानित किया तथा श्रोताओ को झोला भेंट किया।
आल्हा गायकों में अनिरुद्ध सिंह पतारा, चरण सिंह तमौरा, चंद्रभान सिंह भेंडी, लल्लू सिंह बबीना, महावीर प्रजापति झलोखर, शमी मोहम्मद कुरारा, विनोद भौलीं आदि को सम्मानित किया। आखिरी दिन श्रोताओ की भारी संख्या मौजूद रही।