दूषित पानी की सप्लाई से गांव में फैला संक्रमण, लोग बीमार
कुरारा-हमीरपुर। दूषित पानी की सप्लाई के चलते गांव में संक्रमण फैलने से बीते एक सप्ताह में करीब दो सैकड़ा लोग उल्टी व दस्त जैसी बीमारी का शिकार हो चुके है। अभी भी निजी डाक्टरों व सीएचसी सहित जिला अस्पताल में दर्जनों मरीज अपना इलाज करवा रहे है।
लगभग एक सप्ताह से गांव में संक्रमण के चलते लगभग दो सैकड़ा से अधिक लोग बीमार हो चुके है। वही अभी भी लोग उल्टी दस्त जैसी बीमारी से जूझ रहे है। कुरारा सीएचसी में मरीज रजनी के साथ आये नितिन व बिट्टो के साथ आये अनुज ने बताया कि गांव में नमामि गंगे परिजना के तहत नई पानी की पाइप लाइन डाली गई है।
जिसके चलते पुरानी पड़ी पाइप लाइन जिससे अभी गांव में पानी की सप्लाई होती है। वो कई जगह छतिग्रस्त हो गई है। जिस पर से गड्डो में भरा हुआ गंदा व दूषित पानी भी लोगो के घरों में पहुच रहा है।
जिसके चलते लोग बीमार हो रहे है। उन्होंने बताया कि बीमारी का आलम ये है कि किसी किसी परिवार में तो बड़े बुजुर्गों सहित पूरा घर बीमार पड़ा हुआ है घर मे कोई भी खाना आदि बनाने वाला भी नही है। गांव की स्थिति भयावह होती जा रही है।