पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम बचरौली निवासी व्यक्ति ने अपने ही दो सगे भाइयों के खिलाफ मारपीट किए जाने की तहरीर थाने में दी है। ग्राम बचरौली निवासी बिंदापाल पुत्र कृपाली ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मेरे भाई छोटू तथा महिसुरिया पुत्रगण कृपाली के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था गुरुवार सुबह जब मैं अपने घर में बैठा था।
तभी उक्त दोनों ने मुझे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की मेरे चिल्लाने पर पड़ोसियों ने आकर बचाया उक्त दोनों ही मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए तथा कहा कि अगर थाने जाकर रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद उसकी तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।