बाढ़ का पानी सड़क में भरने से लोग परेशान
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पारा गांव को जाने वाले मेन सड़क में बेतवा नदी के बाढ़ का पानी भर जाने से ग्रामीणों को कुरारा आने में पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। कुरारा क्षेत्र के पारा गांव में पारा से कंडोर जाने वाली सड़क पर एक सप्ताह से बाढ़ का पानी भर जाने से दोनो गांव का आवागमन बाधित हो गया है।
पारा गांव निवासी मोनू मिश्रा, कृष्ण कुमार सुरेन्द्र सिंह, पिंटू सिंह, अजीत कुमार आदि बताया कि आज दोपहर 2 बजे से बेतवा नदी का पानी गांव के अंदर जाने वाली सड़क पर भर गया है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।
ग्रामीण पानी से होकर निकल रहे हैं। इससे कुरारा आने वाले रास्ते में जलभराव हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का पानी बढ़ रहा है।