रास्ते में जलभराव होने से ग्रामीण परेशान
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के खरौंज गांव में रास्ते में जलभराव होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुरारा क्षेत्र के खरौंज गांवनिवासी फहीम, नूर अली आदि ने बताया कि रास्ते में जलभराव होने से लोगो को इस रास्ते से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पानी के निकास की व्यवस्था न होने के कारण पानी भर रहा है। तथा लोगो को पानी व कीचड़ से होकर निकलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस रास्ते में पानी के निकास की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।