धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
बांदा,संवाददाता। जिले के बबेरू तहसील क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस असवर पर क्षेत्र के सभी सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों, थाना, तहसील एवं सरकारी ऑफिसों पर झंडारोहण किया गया। लोगों ने अपने घरों में भी झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया।
इस अवसर पर लोगों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बढ़ाई दी। साथ ही साथ कस्बे के गणमान्य व्यक्ति, युवा एवं जनप्रतिनिधियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। बबेरू कस्बा के जे.पी शर्मा इंटर कॉलेज कस्बा के महर्षि विद्यापीठ इंटर कॉलेज, बीएसएम इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,आदर्श किसान इंटर कॉलेज भभुवा, कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्राव, विनोवा इंटर कॉलेज कमासिन, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन थाना कोतवाली और तहसील खंड विकास अधिकारी कार्यालय नगर पंचायत कार्यालय बबेरू, एवं सभी गांव के ग्राम पंचायत भवन सहित सभी विद्यालयों पर आज आजादी का जश्न स्वतंत्रता दिवस के रूप में मना रहे हैं।
सुबह 8.30 बजे सभी जगह ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणमान्य व्यक्ति युवा व महिलाओं स्कूली छात्र-छात्राओं तिरंगे झंडे के साथ प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा निकाली गई।
जगह-जगह छात्र-छात्राओं को जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। पूरा तहसील क्षेत्र आज आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। चारों तरफ आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जगह-जगह देशभक्ति गाने बजते रहे।