निजी छात्रों के लिए 10वीं-12वीं की पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, जबकि लेट फीस के साथ 11 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।

CBSE Private Students Registration 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नियमित स्कूल जाने वाले छात्रों की एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट) पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के बाद अब बोर्ड 10वीं व 12वीं के निजी छात्रों के लिए पंजीकरण शुरू करने जा रहा है।

इन प्राइवेट छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू होगी। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।पंजीकरण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कराया जा सकता है। प्राइवेट छात्र ऑनलाइन फॉर्म www.cbse. nic.in के माध्यम से भर सकते हैं। इस संबंध में बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। छात्रों को फॉर्म भरने के लिए 30 सितंबर तक पांच विषयों के लिए 1600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

इतना जमा करना होग शुल्क
वहीं, यदि कोई एक विषय की परीक्षा देना चाहता है तो 320 रुपये का भुगतान करना होगा। अतिरिक्त विषय की परीक्षा देने के लिए भी प्रति विषय 320 का भुगतान करना होगा। प्रैक्टिकल फीस के लिए 12वीं के छात्रों को प्रति प्रैक्टिकल 160 रुपये शुल्क चुकाना होगा। 30 सितंबर तक आवेदन नहीं कर सके प्राइवेट छात्र लेट फीस के साथ तीन अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे। लेट फीस के रूप में छात्रों को 2000 रुपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऑनलाइन पंजीकरण करते समय जिस परीक्षा सेंटर का चयन किया जाएगा, उसी के आधार पर उसे आवंटन किया जाएगा।

किन छात्रों को मिलेगा मौका?
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि आवेदन फॉर्म व फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना है। अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद छात्र आवेदन नहीं कर सकेंगे। ऐेसे छात्र जो बोर्ड परीक्षा 2020, 2021, 2022, 2023, 2024, और 2025 में फेल हुए थे वे छात्र आवेदन करके वर्ष 2026 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

मुख्य और सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024-25 मुख्य और सप्लीमेंट्री एग्जाम में कंपार्टमेंट प्राप्त करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। 2024-25 में जो छात्र फेल हुए या उन्हें एसेंशियल रिपीट वाली श्रेणी में रखा गया है। वे भी आवेदन कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker