सार्वजनिक शौचालय को खोले जाने की मांग को लेकर समाजसेवियों का अनशन शुरू

अतर्राध्बांदा। नगर के राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में पालिका परिषद द्वारा बनवाए गए सार्वजनिक शौचालय को आमजन के लिए खोले जाने की मांग को लेकर समाजसेवी द्वारा शुरू किया गया क्रमिक अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। सभासदों व राजनीतिक लोगों अनशन स्थल पर पहुंच कर आंदोलन में शामिल हुए।

सभी ने शासन प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही करने की मांग किया है। समाजसेवी मंजुल मयंक द्विवेदी आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर पर नगर पालिका द्वारा बनवाए गए सार्वजनिक शौचालय को आमजन के लिए खोले जाने की मांग करते रहे हैं।

इस संबंध में उन्होंने शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग किया थाए लेकिन कार्यवाही शून्य रहने से आहत होकर उन्हें अनशन का रुख अख्तियार करना पडा।

गुरुवार को भी वे क्रमिक अनशन पर डटे रहे।नगर पालिका सभासद रणवीर सिंह उर्फ लालबाबू सिंहएभानुप्रताप सिंहए चुन्नू राम सैनी चौबे प्रसाद संजय कुमार घनश्याम गौतम दिनेश गुप्ता दादू अरविंद सिंह आदि अनशन स्थल पहुंचे उनके साथ बैठे और शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

सभासदों ने कहा कि पालिका के प्रत्येक किए गए कार्य में झोल है। कालेजों में बने शौचालयों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना जनहित में है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker