सड़क काटने और कब्जा करने की शिकायत

उरई/जालौन,संवाददाता। कोंच कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुँवरपुरा के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सड़क को काटकर मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत एसडीएम से करते हुए अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एसडीएम कोंच कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि कोंच-कमसेरा रोड से उनके गाँव कुँवरपुरा में लिंक मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया था।

जिसको लालाराम बरार, श्रीराम बरार, फुंदी बरार व मानसिंह आदि के द्वारा इस रोड को काटकर रोड पर खेत की मिट्टी निकाल दी है। नन्हें खां द्वारा रोड की मिट्टी उठाकर अपने चबूतरे बना लिए। वहीं लालाराम द्वारा अपनी भैंसें रोड पर बांध ली हैं।

रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर जब इन सभी लोगों को मना किया तो यह लोग मान नहीं रहे हैं और लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह लोग खुलेआम धमकी देते हैं कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। शांतिभंग की संभावना भी है।

ग्रामीणों ने एसडीएम से थाना कोंच पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में ग्रामीण भानुप्रकाश बीडीसी, कमलेश पटेल, शेर सिंह, रामकिशोर, मदन प्रजापति, देवेंद्र प्रजापति, सोनू, अनिल प्रजापति, श्याम जी, सुरेन्द्र कुमार पटेल, उत्तम सिंह, संजीव कुमार, अनिल कुमार, महेश कुमार, राजू किशोर, धर्मेंद्र कुमार, गोविन्द प्रजापति, शिवम प्रजापति, सुनीत पटेल, मकेश आदि के हस्ताक्षर थे।

इस मामले को लेकर एसडीएम कोंच कृष्ण कुमार सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मौके की जांच कराई जाएंगी। जांच में जो भी अवैध कब्जेधारी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker