एमपी के अशोकनगर जिले में ट्रैक्टर सहित नदी में बहा किसान

दिल्लीः मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. ये लाइन प्रदेश के अनूपगढ़ से लेकर ग्वालियर, सीधी, जमशेदपुर होती हुई निकल रही है. प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित ज्यादातर शहरों में सोमवार को भी तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल संभाग के जिलों, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, खंडवा, खरगौन, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, अलीराजपुर, गुना, मंदसौर जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

गौरतलब है कि रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई. भोपाल के साथ-साथ अशोकनगर, रायसेन, खंडवा, छिंदवाड़ा और ग्वालियर में जोरदार पानी गिरा. अशोकनगर में तो पानी गिरने से हालात बद्तर हो गए. यहां सिरनी गांव में नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर बह गया. इस गांव में नदी-नाले जबरदस्त उफान पर हैं. बताय जाता है कि ईसागढ़ में एक किसान खेत से बोनी करके लौट रहा था. इस बीच एक घंटे की बारिश होने से चारों ओर पानी भर गया. किसान ट्रैक्टर सहित नदी की पुलिया में बह गया. उसे गांववालों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला. इसी तरह भिंड जिले में भी मौसम के चलते एक की जान चली गई. जिले के दबोह में चमेली कुशवाह की बिजली गिरने से मौत हो गई.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनता दिखाई दे रहा है. अगर यह सक्रिय हुआ तो अगले 24 घंटे में मौसम में जबरदस्त बदलाव होगा और भारी बारिश होने लगेगी. इसकी सक्रियता से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं  इसके अलावा कुछ इलाकों में अति भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. दूसरी ओर, मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker