कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आम सभाएं की
दिल्लीः मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के मतदान में अब ज्यादा दिन शेष नहीं हैं. जाहिर है इसको लेकर सियासी दलों के चुनाव प्रचार का शोर अपने चरम पर पहुंच गया है. रविवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल में बैक टू बैक सभाएं की. कांग्रेस की ये दोनों ही सभाएं मध्य विधानसभा क्षेत्र के जिंसी और इतवारा इलाके में की गईं. सभाओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और स्थानीय विधायक आरिफ मसूद भी शामिल हुए.
सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. कमलनाथ ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत कांग्रेस ने की थी, बड़े तालाब की सफाई कराई और भोपाल को हरा-भरा बनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव भोपाल के भविष्य का फैसला करेगा कि 10 साल बाद का भोपाल कैसा होगा. आज के नौजवान को हाथों में काम चाहिए. हमारे बाज़ार किसानों से चलते हैं, किसानों को मजबूत बनाना होगा. कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने निवेश के लिए भरोसा बनाने का काम किया था. भाजपा पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमारी संस्कृति जोड़ने की है. हर धर्म और संस्कृति को कांग्रेस ने जोड़ा है.