नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व कोविड़ एल-2 अस्पताल का किया निरीक्षण
कुरारा-हमीरपुुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कोविड एल 2 अस्पताल का निरीक्षण स्टेट नोडल तथा नोडल अधिकारी कोविड प्रभारी हमीरपुर द्वारा किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरारा को कोविड एल 2 अस्पताल बनाया गया है। इस मे कोविड उपचार के लिए सभी सुबिधा शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। नोडल अधिकारी डा. अल्पना द्वारा कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर जानकारी ली गयी है।
जिसमे आंक्सीजन प्लांट, फायर सिस्टम तथा वेंटिलेटर आदि व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली। तथा साफ सफाई व्यवस्था रखने व कोविड स्टांप के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान प्रभारी सीएससी डा. पीके सिंह, डा. उमेर अली, फार्मासिस्ट संजीव त्रिपाठी, आदित्य पांडे, योगेंद्र यादव, स्टांप नर्स निधि सचान, केके आदि मौजूद रहे।