पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कुुरारा-हमीरपुुर। कुुरारा थाना क्षेत्र के रिठारी गांव निवासी ग्रामीण ने घर में घुसकर पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने व जाति सूचक गाली देने की तहरीर थाने में दी है। वही पुलिस ने छेड़खानी व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्र के रिठारी गांव निवासी ग्रामीण ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री शुक्रवार को दोपहर में घर में अकेली थी। तभी गांव निवासी हरगोविंद उर्फ करिया पुत्र गुपाली प्रजापति ने घर में घुसकर उसको बुरी नीयत से पकड़ लिया तथा अश्लील हरकत करने लगा।
मना करने पर जातिसू चक गाली दी। तथा जानमाल की धमकी देकर मौके से भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है।