जुंआ खेलते 9 जुंआंरी गिरफ्तार, मौके से 22100 रुपये बरामद

हमीरपुर। थाना राठ पुलिस द्वारा ग्राम बिलरख से जुआ खेलते कुल 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति मौके से भाग गया था।

पकडे गये सभी 9 व्यक्तियों से भागने वाले व्यक्ति के बारे मे पूंछा गया तो बताया कि मलखान राजपूत पुत्र कुंवरलाल राजपूत निवासी ग्राम बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर थे, जिन्हे प्रधान जी भी कहते हैं, वही अपने घर के पास गैराज मे 11000 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से हम लोगों से नाल लेते थे एवं अपने देखरेख मे खेलवाते हैं।

मौके से कुल 17100 रुपये मालफड तथा जामातलाशी 5000 रुपये बरामद हुआ तथा मौके पर खडी कार वैगनार मिली जिसके कोई प्रपत्र न होने के कारण अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे चालान किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना राठ में मुअसं. 280/22 धारा 3/4 जुआं अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में राजू उर्फ राजकुमार राजपूत पुत्र रामसनेही उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पहरा थाना जरिया जनपद हमीरपुर, नवल किशोर राजपूत पुत्र रामप्रकाश राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गूढा चरखारी जनपद महोबा, पुष्पेन्द्र कुमार राजपूत पुत्र मंगल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम गूढा थाना चरखारी जनपद महोबा, रामसहोदर राजपूत पुत्र श्यामलाल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर, अनिल राजूपत पुत्र देवीशरण राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम करियारी थाना जरिया जनपद हमीरपुर, रामसिंह राजपूत पुत्र जियालाल राजपूत उम्र 35 वर्ष नि0 पहरा थाना जरिया जनपद हमीरपुर, उदय सिंह पुत्र बीरपाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पहरा थाना जरिया हमीरपुर, संतोष पुत्र प्रथ्वीराज उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम गूढा थाना चरखारी जनपद महोबा, हल्के पुत्र भवानीदीन उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गूढा थाना चरखारी जनपद महोबा वही मलखान पुत्र कुंवरलाल राजपूत निवासी ग्राम बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर फरार हो गये है।

गिरफ्तार करने वाली टीम मेें उपनिरीक्षक रामकिशन यादव, उपनिरीक्षक रामनरेेश, कांस्टेबलल पंकज कुुमार यादव, विशाल साहू, गोपाल कुमार, रिकां. जीतेन्द्र कुमार यादव, यशवंत सिंह, शक्ति सिंह थाना राठ शामिल रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker