खान निरीक्षक ने दर्ज करवाया अवैध खनन का मुकदमा
कुुरारा-हमीरपुुर। थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रांली से अवैध मौरम का खनन कर बाहर बिक्री की जा रही है। वही खनन माफिया द्वारा राजस्व को नुकसान पहुंचा या जा रहा है। वही बीती रात में खनिज विभाग व थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध खनन कर मौरम ले जाते समय पकड़ लिया तथा अज्ञात के खिलाफ अवैध खनन कर मौरम चोरी का मुकदमा खान निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
क्षेत्र के पतारा व नैठी गांव से निकली बेतवा नदी के किनारे से टैक्टर व ट्राली द्वारा अवैध मौरम खनन कर चोरी से बिक्री की जा रही थी। बीती रात खनिज विभाग व थाना पुलिस ने नैठी गांव से एक ट्रेक्टर ट्राली को मौरम लेकर जाते समय पकड़ लिया उसके पास रांयल्टी नही थी।
खान निरीक्षक पीएस रामबरन ने अज्ञात के खिलाफ मौरम चोरी कर परिवहन करने की तहरीर अज्ञात के खिलाफ दी है। वही पुलिस खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।