मंडलायुक्त व आईजी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का लिया जायजा, मुख्यालय के बस स्टैंड का किया निरीक्षण
हमीरपुर। आज चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह व आईजी एसके भगत ने जनपद की कानून व्यवस्था के संबंध में संबंधित उच्चाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की तथा संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात अतिक्रमण हटाओ अभियान का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त व आईजी ने मुख्यालय स्थित बस स्टैंड का निरीक्षण किया।
बस स्टैंड में अतिक्रमण साफ किया हुआ पाया गया, जिस पर मंडलायुक्त व आईजी ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर उन्होंने लोगों/राहगीरों से बातकर उनका कुशल क्षेम पूछा।
इस मौके पर जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल, मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेशचंद्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा. नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।