यूपी: शादियों में खाना बनाने वाले युवक की सूजा घोंपकर हत्या

अमरोहा में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने शुकवार की रात शादियों में खाना बनाने वाले फहीम (35) की सूजा घोंपकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस से जांच पड़ताल की। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।
एसपी अमित कुमार आनंद ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर सबूत जुटाए। मामले में पुलिस ने चार सगे भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। फहीम अमरोहा नगर के मोहल्ला चकली में रहने वाले दिवंगत महबूब के बेटे थे। फहीम शादियों में खाना बनाने का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी शहजादी के अलावा तीन बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले वली अहमद के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है।
शुक्रवार की रात करीब 9:15 बजे फहीम अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही वह मोहल्ला काजीजादा में चांद सूरज इमामबाड़े के पास पहुंचे, तभी वली अहमद के बेटे जाकिर, जाहिद, वाहिद और शाहिद ने फहीम पर हमला कर दिया और सूजा घोंपकर उनकी हत्या कर दी। फहीम के सिर पर चोट के निशान भी मिले। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की। जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद, सीओ सिटी शक्ति सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने फहीम के परिजनों से भी घटना के बारे में जानकारी जुटाई। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले में मृतक फहीम के भाई एजाज की तहरीर पर पड़ोस में रहने वाले जाकिर, जाहिद, वाहिद, शाहिद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बड़े भाई ने बताया, आरोपी अपराधी किस्म के हैं
फहीम के भाई एजाज ने बताया की फहीम पांचवें नंबर का सबसे छोटा भाई था। वह खाना बनाने का काम करता था। करीब 25 साल पहले हत्यारोपी जाकिर के परिवार से उनका विवाद हुआ था। उस समय आरोपियों ने जमकर मारपीट की थी और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
एजाज का कहना है कि उस वक्त मामूली बच्चों के झगड़े से मामला शुरू हुआ था लेकिन अब आरोपियों ने पुरानी रंजिश में उनके भाई को हत्या कर दी। एजाज ने बताया कि आरोपी जाकिर ने दो दिन पहले ही किसी का कान काट लिया था। उसके एक हफ्ते पहले जाकिर ने बाजार में किसी युवक का सरिया से सिर फोड़ दिया था।