एसपी की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मीटिंग आयोजित

हमीरपुर। आज व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मीटिंग पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें केजी अग्रवाल जिला अध्यक्ष, सूर्यकुमार तिवारी जिला महामंत्री, धीरेंद्र गुप्ता धीरू, श्रीमती भावना ओमर जिला अध्यक्ष महिला व्यापार मंडल, राकेश साहू, महेश गुप्ता सुमेरपुर अध्यक्ष, गणेश गुप्ता पौथिया व विपिन ओमर, रविकांत पुरवार, अनिल गुप्ता, राधाकिशन ओमर, सचिन गुप्ता, दीपक मिश्रा, आलोक गुप्ता, मुकेश कुमार, शशिकांत तिवारी, कुलदीप तिवारी, हिर्देश मिश्रा, जय किशोर, मकबूल अहमद साबरी, अमित तिवारी, अभिषेक गुप्ता, आकाश गुप्ता, रोहित गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, सौरभ नामदेव, नेहा ओमर, किरण तिवारी, रोहित तिवारी, अजय निषाद आदि जिले के विभिन्न नगरों एवं कस्बों के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। इस दौरान पौथियां के पीड़ित व्यापारी एवं पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक का सम्मान किया।
जिला अध्यक्ष केजी अग्रवाल ने पौथिया कांड में फरार तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी के लिए 21000 संबंधित टीम को देने घोषणा की।