सीएचसी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण
चिकित्सक सहित कईयों के वेतन रोकने की हुई कार्रवाई
उरई/जालौन,संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एक चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए, जिनके तीन दिन के वेतन रोकने व अन्य कर्मचारियों पर भी वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नदीगांव का औचक निरीक्षण किया। जिसके उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार का तीन दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए।
चीफ फार्मासिस्ट रवीन्द्र सिंह चन्देल का एक दिन तथा अंजनी कुमार का दो दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। पंजीकरण कक्ष, रोगियों के बैठने की व्यवस्था तथा साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया पीने का पानी ठंडा न होने पर कड़ी नाराजगी जताई तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ० देवेंद्र कुमार को तत्काल आरओ एवं वाटर कूलर सही करने के निर्देश दिए।
इमरजेंसी कक्ष में भर्ती रोगी पूनम से बात कर उसके हालचाल पूछे। डॉ. मोहनी गुप्ता द्वारा 43 नये तथा 1 पुराना रोगी निरीक्षण के समय तक देखा गया आक्सीजन कन्सट्रेटर, सक्शन सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहा था। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा ठीक कराने के निर्देश अधीक्षक को दिये।
औषधि भण्डार, लेवर रुम एक्स-रे, पैथोलॉजी कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली। अन्य अनुपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये तथा स्वीकृत होने तक वेतन रोकने के आदेश दिये समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को समय से अस्पताल में उपस्थित रहने, फील्ड जाने पर भ्रमण पंजिका में अंकन करने तथा मरीजों एवं तीमारदार से अच्छा करने के निर्देश दिये, बेड आक्यूपेंसी बढ़ाने के निर्देश दिये।
वहीं उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेंड़ का निरीक्षण 11 बजे किया।चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने की कार्यवाही की गई।
स्टोक बुक अपडेट न होने पर फार्मासिस्ट संजय चन्देल को कठोर चेतावनी दी तथा प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। चिकित्सालय की साफ सफाई ठीक थी। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदूपुरा का निरीक्षण किया गया, ओ.पी.डी. में 7 रोगी देखे गये थे। चिकित्सालय की साफ सफाई यहाँ ठीक मिली।