खेत में खड़े फसल के डंठल धू-धू कर जलने

मौदहा क्षेत्र के ग्राम तिदूही में महुआ भूंजते समय आग से निकली चिंगारी खेत में खड़े मटर के डंठलों तक पहुंच गई जिससे खेत में खड़े फसल के डंठल धू-धू कर जलने लगे। यह देख खेतों में आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझा कर उसे खड़ी फसल तक पहुंचने से रोका। ग्रामीणों के इस प्रयास से आग खेतों में खड़ी फसल तक नहीं पहुंच सकी।


कोतवाली क्षेत्र मौदहा ग्राम तिंदुही निवासी रज्जू बाबा गांव के बाहर खेतों में कुटी बनाकर रहता है। रविवार की दोपहर वह कुटी के पास ही लगे महुआ के पेड़ से गिरे महुआ एकत्र कर उन्हें आग जलाकर भूंज रहा था तभी तेज हवा के चलते आग की चिंगारी बगल के खेत में मटर के डंठलों तक पहुंच गई जिसने देखते ही देखते अपना रूप विकराल कर लिया।

यह देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों व मजदूरों ने आनन फानन जल रही आग पर पानी मिट्टी आदि फेंक उसे बुझाया और खेतों में खड़ी फसल तक नहीं पहुंचने दिया। फिलहाल ग्रामीणों के इस प्रयास से तमाम किसानों की फसलें आग की भेंट में चढ़ने से बच गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker