वाहन स्वामी 31 मार्च तक जमा करें बकाया टैक्स: आरपी सिंह
हमीरपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हमीरपुर ने बताया कि जनपद में बकाया वाहनो के मार्गकर के कारण अतिरिक्त राजस्व क्षतिपूर्ति हेतु मार्गकर जमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके मद्देनजर सभी वाहन स्वामियों जिनके वाहनो के टैक्स बकाया हो उनको दूरभाष से एवं वसूली पत्र प्रेषण के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।
इस क्रम में व राजस्व क्षतिपूर्ति उद्देश्य के कारण सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन आरपी सिंह द्वारा वाहन स्वामियों को अंतिम बार बकाया टैक्स जमा किये जाने हेतु 31 मार्च तक जल्द से जल्द जमा कराने के निर्देश दिये गये है। उनके अनुसार यह अंतिम मौका है।
अन्यथा की स्थिति में कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही के साथ साथ बकाया वाहनों के प्रति वसूली पत्र जारी कर दिये जायेंगे। जिसके लिये वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार होंगे।