एक माह बाद साइकिल में टक्कर मार देने का मुकदमा दर्ज
घायल का अभी भी चल रहा है इलाज
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव निवासी ग्रामीण ने अज्ञात बाइक सवार द्वारा लापरवाही से बाइक चलाकर साइकिल में पीछे से टक्कर मारकर पिता को घायल कर देने की तहरीर थाने में दी है।
वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाहीं की है। कुरारा क्षेत्र के डामर गांव निवासी भूपेन्द्र पुत्र तुलाराम कुशवाहा ने थाने में तहरीर देकर बताया की 10 फरवरी 22 को शाम 6 बजे मेरे पिता तुलाराम कस्बा कुरारा से राज मिस्त्री का कार्य करके वापस घर आ रहे थे।
तभी कुरारा से दो बाइक सवार बाइक से कदौरा की तरफ जा रहे थे। तभी डामर गांव के समीप पीछे से बाइक सवार ने लापरवाही से चला कर साइकिल में टक्कर मार दी।
जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एम्बुलेंश से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर रिफर कर दिया गया।
जहां अभी भी उपचार चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।