संदिग्ध अवस्था में नाली में पड़ा मिला युवक का शव
कुरारा-हमीरपुर। कस्बे की बाजार वाली रास्ता में सुबह होते ही नाली में पड़ी लाश को देख लोगो मे अफरा तफरी मच गई। लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त करवाई।
तब परिजनों को सूचना दी गई। पड़ोसी जनपद जालौन के कदौरा थाना के उदनपुर गांव निवासी गयादीन विश्वकर्मा उम्र करीब 50 वर्ष जोकि गांवो में होने वाली नौटंकी का बहुत बड़ा शौखीन था।
लोगो ने बताया कि कुरारा में हो रही नौटंकी देखने वो सोमवार शाम कुरारा आया था और पूरी रात उसने नौटंकी भी देखी है।
सुबह करीब 4 बैजे नौटंकी समाप्त होने के बाद लोग चले गए। सबेरा होने पर कस्बे के बाजार वाले रास्ते मे एक बक्से की दुकान के करीब वो मृत अवस्था मे नाली में पड़ा मिला प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो मुह के बल नाली में पड़ा हुआ था। तब पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि गयादीन नौटंकी का बहुत बड़ा शौखीन था।
आसपास के क्षेत्र में कही भी नौटंकी हो तो वो पैदल ही निकल जाता था और वो नौटंकी वालो के नगाड़ा आदि की सिकाई किया करता था।