पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, हत्या से सम्बंधित दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि दस मार्च को ग्राम कुपरा बेतवा नदी के किनारे एक अज्ञात शव मिट्टी में दबा हुआ मिला था।
थाना जलालपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर शिनाख्त करवाने के प्रयास किए गए।
इसी क्रम में 13 मार्च को रामकरन पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन द्वारा मृतक की शिनाख्त अपने भाई किशोर पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम चतेला के रुप में की गई।
इस सम्बन्ध में मृतक के भाई रामकरन की लिखित तहरीर के आधार पर थाना जलालपुर में मुअसं. 33/2022 धारा 302/201 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गयां घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा निर्देश दिए गए।
जिसके फलस्वरुप प्रकाश में आये अभियुक्तगण दिनेश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह व आरती पत्नी राममिलन पुत्री रामकिशन निवासीगण बेरी थाना कुरारा हमीरपुर को हिरासत में लेकर पूंछताछ की गई।
इसी क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आये कि उपरोक्त दिनेश सिंह पुत्र मुन्ना, आरती पत्नी राममिलन व उनके एक अन्य साथी व धरकोला उर्फ छोटू पुत्र मोहन निवासीगण ग्राम बेरी थाना कुरारा जनपद हमीरपुर द्वारा आपसी सम्बन्धों को लेकर योजना बद्ध तरीके से किशोर पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन की हत्या कर शव को नदी किनारे छुपा दिया था।
उपरोक्त अभियुक्तगण दिनेश सिंह व आरती को पंजीकृत अभियोग मुअसं. 33/2022 धारा 302/201/120बी में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया साथ ही अभियुक्त धरकोला उर्फ छोटू की गिरफ्तार हेतु दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार हुये अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम बेरी थाना कुरारा हमीरपुर व आरती पत्नी राममिलन निवासीगण बेरी थाना कुरारा हमीरपुर है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विजय सिंह, कांस्टेबल सुजीत कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक मौर्या थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर है।