फरार अभियुक्तों की जल्द होगी कुर्की पुलिस तैयारी में जुटी
भरुआ सुमेरपुर। अर्से से फरार चल रहे दो अपराधियों के घरों की कुर्की करने की पुलिस तेजी के साथ तैयारी कर रही है. जल्द ही अदालत से आदेश लेकर इनके घरों की कुर्की की जाएगी.
उप निरीक्षक रावेंद्र कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र उर्फ पुपला निवासी नुनारा कंजर डेरा थाना जहानाबाद फतेहपुर थाने में दर्ज एक मुकदमे में अरसे से फरार है.
इसी तरह कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहाल निवासी महेश प्राणघातक हमले के मुकदमे में फरार चल रहा है.
उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों अपराधियों के घरों की कुर्की की जाएगी. इसके लिए अदालत से आदेश प्राप्त करने की तैयारी की जा रही है।