घर घर हुआ महागौरी पूजन संपन्न हुए कन्या भोज
भरुआ सुमेरपुर। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अष्टमी पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर दुर्गा पंडालों के साथ मां के शक्तिपीठों पर कन्या भोज संपन्न हुए.
बुधवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अष्टमी पर्व पर महागौरी का पूजन घर-घर श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया.
महिलाओं ने घर परिवार की खुशहाली के लिए घरों के साथ मां के शक्तिपीठों में अठवाई पूजन किया. इस मौके पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देवी पंडालों एवं शक्तिपीठों में कन्या भोज आयोजित किए गए.
कस्बे के पंचमढी मंदिर में मंदिर के व्यवस्थापक डा. नरेश शर्मा की अगुवाई में कन्या भोज संपन्न कराया गया.
भोज को संपन्न कराने में देवी भक्त पंकज तिवारी, सोनू पांडे, राजेश द्विवेदी, संतराम शर्मा, भोला सिंह, संतोष यादव, राकेश तिवारी, प्रिंशु धुरिया, राजू धुरिया, लाला गुप्ता, सूरजभान गुप्ता, श्याम लाल अनुरागी ने मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किया।