मवईजार में डेंगू से एक छात्र सहित दो की मौत आधा दर्जन करा रहे उपचार

भरुआ सुमेरपुर। ग्राम मवईजार मे दो दिन में दो लोगों की डेंगू बुखार से मौत होने तथा आधा दर्जन लोगों के बीमार होने से हड़कंप मच गया है।

गांव के जनप्रतिनिधियों ने डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग से मांग की है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा 6 के छात्र अंश यादव (10) पुत्र रामलखन यादव डेंगू से प्रभावित हुआ था।

जिसे जिला अस्पताल के बाद कानपुर रेफर किया गया था। इसी तरह ग्रामवासी रामेश्वर (47) पुत्र मुल्लू कुशवाहा भी बुखार से प्रभावित था।

जिला अस्पताल में जांच के बाद उसे उपचार के लिए कानपुर भेज दिया गया था। दोनों का इलाज के दौरान सोमवार को अंश यादव ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जबकि रामेश्वर की मौत मंगलवार को हो गई। इसके अलावा गांव के संदीप पुत्र मुल्लू धुरिया, विनोद पुत्र विश्वनाथ, भूरा कुशवाहा सहित अन्य लोग बुखार से पीड़ित होकर इलाज करा रहे हैं।

डेंगू बुखार से दो की मौत होने पर गांव में हड़कंप मच गया है। ग्राम प्रधान कामता विश्वकर्मा तथा पूर्व ग्राम प्रधान महेश शिवहरे ने जिला प्रशासन से डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय किए जाने की मांग की है।

उनका कहना है कि गांव में साफ सफाई के साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाए तथा बुखार से पीड़ित लोगों की जांच करके उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

ताकि डेंगू को बढ़ने से रोका जा सके। मृतको के परिजनों ने बताया कि जिला अस्पताल में जांच के बाद डेंगू निकला था। कानपूर में डेंगू का उपचार के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ महेश चंद्रा ने बताया कि उन्हें मृतकों की जानकारी नहीं है। कहा कि साफ सफाई व दवा छिड़काव की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव की है।

कहा कि अगर कहीं प्रभावित लोग निकलते है तो वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर इलाज किया जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker