शहर के नौ जुआरी रंगेहाथ धरे गए
बांदा,संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा में स्थित मोती भवन के पास चल रही जुए की फड़ में पुलिस ने दबिश देकर 9 जुआड़ियों को दबोच लिया। यह सब शहर के विभिन्न इलाकों के हैं।
पुलिस ने अपनी फर्द में जुए की फड़ से 32,500 रुपये बरामद दिखाएं हैं, जबकि चर्चा कई लाख के जुए की रही। बलखंडी नाका चैकी प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मोती भवन की दीवार की आड़ में चल रही जुए की फड़ में दबिश दी।
अजय (जवाहर नगर), मो. इरफान (गुलाब बाग), ओम प्रकाश (क्योटरा), मो. चांद (कर्बला), राजू सिंह (कटरा), नीरज शुक्ला (कटरा), मोहित धुरिया (स्वराज कालोनी), योगेंद्र सिंह (आवास विकास) और आनंद सिंह (डिग्गी चैराहा) को रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस की फर्द के मुताबिक जुआड़ियों के पास 250 से लेकर 100 रुपये तक तलाशी में बरामद हुए। इसके अलावा फड़ में 32,500 रुपये मिलना बताए गए हैं।
पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 13 में सभी चालान करने के बाद मुचलके पर छोड़ दिया। बलखंडी नाका चैकी प्रभारी हरिशरण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवेचना एसआई सुजीत कुमार करेंगे।