1109 महिलाएं जल्द संभालेंगी मेट का कार्य

बांदा,संवाददाता। ग्राम पंचायतों में मनरेगा से चल रहे निर्माण कार्यों की कमान जल्द मेट के रूप में 1109 महिलाएं संभालेगी। चयनित महिला मेटों को निर्माण कार्यों की बेहतर भूमिका के लिए पिछले दिनों विकास खंड स्तर पर दो दिन प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि जिले में 769 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की देखभाल के लिए 1109 महिला मेट चयनित की गई हैं।

पहले चरण में 710 और द्वितीय चरण में 399 चयनित महिला मेटों को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें ब्लाक बबेरू के 149, बड़ोखर खुर्द के 151, बिसंडा के 153, जसपुरा के 69, कमासिन के 132, महुआ के 119, नरैनी के 187 और तिंदवारी के 149 महिला मेट शामिल हैं।

सीडीओ ने बताया कि जल्द प्रशिक्षित महिला मेटों की ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में इनकी तैनाती की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker