साढ़े सात लाख लोगों को लग चुकी है कोरोना की पहली डोज
उरई/जलौन,संवाददाता। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कोविड का टीका अंतिम तथा कारगर हथियार के रूप में मिला है। लिहाजा टीका लगवाने में भ्रम न पाले।
सीएमओ डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ होने के बाद प्रथम चरण मे 99 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्मियों को प्रथम डोज तथा 76 प्रतिशत को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है।
इसी प्रकार लगभग 100 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज तथा 71 प्रतिशत को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। जनपद मे लगभग साढ़े सात लाख लोगों को प्रथम डोज तथा लगभग सवा लाख लोगों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है।
सीएमओ ने बताया कि अब पर्याप्त मात्रा मे कोविड-19 का टीका उपलब्ध है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि अपने प्रभाव से अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
इसी तरह ग्राम प्रधान भी अपने ग्राम तथा ग्रामवासियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी या सीएमओ कार्यालय में संपर्क कर अपने ग्राम में टीकाकरण कैंप के आयोजन कराकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को टीका लगवाए। यह टीका मुफ्त लगता है। साथ ही इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं मिला है।