आजादी का महोत्व में ली जाएगी स्टूडेंट लीगल लिटरेसी क्लब की मदद
उरई/जलौन,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला दीवानी न्यायालय स्थित सुलह समझौता केंद्र में आयोजित पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्राधिकरण की सचिव रेनू यादव ने बताया कि 2 अक्तूबर से 14 नवंबर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों में स्थापित स्टूडेंट लीगल लिटरेसी क्लब की मदद ली जाएगी।
इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं लॉ प्रोफेसर के साथ बैठक हो चुकी है। सचिव ने बताया कि स्टूडेंट लीगल लिटरेसी क्लब के प्रधानाचार्य एवं लॉ प्रोफेसर को बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन जिले के प्रत्येक नगर, कस्बे व गांव में मनाया जाएगा।
विधिक सेवा गतिविधियों के संबंध में व्यापक जागरूकता एवं विधिक सहायता योजनाओं से जनसामान्य को अवगत कराने तथा कार्यक्रम स्थल पर ही पात्र लाभार्थियों को कल्याणकारी शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है।
इस दौरान जीजीआईसी की प्रधानाचार्य कुसुमलता शाक्यवार, जालौन बालिका इंटर कालेज से शशि देवी, बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय के उपप्राचार्य अश्वनी पुरवार, जिला परिषद इंटर कालेज नदीगांव से डॉ मनीष कुमार दुबे, जनता सनातन धर्म इंटर कालेज कुठौंद से जगदीश शुक्ला आदि मौजूद रहे।