महिला उत्पीडन को लेकर आई 13 शिकायतें
उरई/जलौन,संवाददाता। महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं तुरंत न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर कंचन जायसवाल की अध्यक्षता में महिला जन सुनवाई हुई।
उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। निर्देश दिए गए पीड़ित महिलाओं की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए।
महिला जन सुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न से संबंधित 13 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने समस्त शिकायती पत्रों को त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी शिकायती पत्रों को सप्ताहभर में निस्तारित किया जाए।
इस अवसर पर प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार, समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, सीओ शारदा नसरीन, दिव्यांगजन अधिकारी शिव सिंह आदि मौजूद रहे।