समाजसेवियों का क्रमिक अनशन जारी
बांदा,संवाददाता। राष्ट्रगान का अपमान होने से भड़के समाजसेवियों का क्रमिक अनशन अशोक लाट में मंगलवार को भी जारी रहा।
अनशनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक राष्ट्रगान का अपमान करने वाले माननीयों और अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती संघर्ष जारी रहेगा।
समाजसेवी शालनी पटेल को जेल भेजने की भी निंदा कर मुकदमे वापस लेने की मांग की।
अनशन स्थल में शालनी सिंह पटेल, पीसी पटेल, अनुरुद्ध राजपूत, राजेश, केके दीक्षित, हरिराज पटेल, दिनेश सिंह पटेल, रामकिशोर, राजेंद्र पटेल, रामदत्त, संजय सिंह, अजय सिंह पटेल, कामता प्रसाद तिवारी, शंकर सिंह, भास्कर वर्मा आदि मौजूद रहे।