कोरोना मुक्त हुआ जिला, पॉजिटिव केस हुए शून्य
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में कोरोना पॉजिटिव का अब कोई केस नहीं बचा है। ऐसे में जिला अब कोरोना मुक्त हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक छह लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
जिसमें 11545 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 201 की मौत हो चुकी है। 11344 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
मंगलवार को भी 1348 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। डीएम प्रियंका निरंजन व सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने लोगों से कहा है कि पिछले दो-तीन दिनों से पॉजिटिव केस नहीं आ रहे थे और सोमवार को जो एक पॉजिटिव केस था, वह भी शून्य हो गया है।
उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या शून्य हो गई हो लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लिहाजा कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन जरूर करना है।
मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग जैसे नियमों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। 18 साल से अधिक आयु के लोग नजदीकी बूथ पर जाकर टीकाकरण जरूर करा लें।