दबंगों पर पिता के साथ मारपीट का आरोप
उरई/जालौन,संवाददाता। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी अमित ने सीओ विजय आनंद को शिकायती पत्र दिया। पत्र में बताया कि पिता ने तहसील क्षेत्र के ग्राम मसगांव दिवारा में कृषि योग्य भूमि खरीदी थी। जिस पर गांव के ही उनकी कृषि योग्य भूमि पर कब्जा करने की फिराक में हैं।
पीड़ित ने बताया कि दबंग शराब के नशे में उनके घर आए और वृद्ध पिता के साथ गालीगलौज करते हुए उन्हें खेत पर जाने से रोकने लगे। जब पिता ने कारण पूछा तो नाराज होकर मारपीट कर दी। पीड़ित का आरोप है कि इसकी शिकायत कुठौंद थाने में भी की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने सीओ से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।