वायरल हुआ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ग्लैमरस फोटोशूट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हालांकि ये दोनों फिल्म के अलावा अपने अफेयर की अफवाहों को भी लेकर चर्चा में हैं। बी-टाउन के ये रयूमर्ड लवबर्ड्स खुद भी अपनी एक से बढ़ कर एक फोटोशूट करवा कर अपनी डेटिंग अफवाहों की खबरों में हवा दे रहे हैं। जी हां! इन दोनों ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए स्पेशल फोटोशूट करवाया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हाय-तौबा मचा हुआ है। फोटो में दोनों बेहद हॉट और ग्लमैरस दिख रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मैगजीन कवर पिक्चर लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस तस्वीर में कियारा आडवाणी स्ट्रैपलेस पिंक और व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ भी ब्राउन रंग के साथ रफ लुक में बेहद हॉट लग रहे हैं। इस फोटोशूट में दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बन रही हैं। दूसरी फोटोशूट में कियारा और सिद्धार्थ अगल -अलग एंगल औऱ आउटफिट में देखे जा सकते हैं। कियारा जहां ह्वाइट शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ लॉन्ग आर्मी जैकेट में हैंडसम लग रहे हैं। दोनों सोलो पोज से लेकर कपल फोटोशूट भी करवाया है, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो गये हैं। इस फोटो में दोनों को देखते ही बन रहा है। सिद्धार्थ की बाहों में लेटी कियारा कितनी प्यारी लग रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में दोनों ने खड़े होकर पोज देते दिख रहे हैं।