धोखाधड़ी मामलों में तीन की जमानत अर्जी खारिज
बांदा,संवाददाता। कोतवाली नगर के गुलाब बाग (खाईंपार) निवासी रियाज अली की अग्रिम जमानत अर्जी सेशन न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने खारिज कर दी। जिला शासकीय अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि 19 जुलाई 2019 को सट्टन चैराहा में जाम लगाकर सड़क अवरुद्ध की थी। पुलिस ने रियाज समेत कई लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी।
पर्याप्त आधार न मिलने पर न्यायाधीश ने आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी। अधिवक्ता फहीम खां ने भी बहस की। उधर, नकली चेक के मामले में आरोपी विजय कुमार प्रजापति व मनोज कुमार पांडेय की जमानत अर्जी सेशन न्यायाधीश ने खारिज कर दी।
जिला शासकीय अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह परिहार व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता उमाशंकर पाल ने बताया कि आरोपियों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक, छावनी शाखा में दिया गया एक लाख 90 हजार रुपये का चेक फर्जी पाया गया था। शाखा प्रबंधक ने 26 जुलाई को दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली नगर में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।