कोविड पॉजिटिव मां को स्तनपान जारी रखना चाहिए या नहीं

कोरोना काल में कई हाल ही में मां बनी महिलाओं के मन कई सारे सवाल हैं। ऐसे में सबसे बड़ा जो सवाल है कि क्या कोविड पॉजिटिव मां अपने बच्चे को दूध पिला सकती है या नहीं। इसका नई दिल्ली के प्रसूकि एवं स्त्री रोग विभाग की एचओडी डॉक्टर मंजू पुरी ने दिया है।

डॉ. मंजू पुरी की माने तो कोविड पॉजिटिव माताएं बच्चे को दूध पिला सकती है, लेकिन बाकि के समय बच्चे से कम से कम 6 फीट की दूरी पर रहने की सलाह दी जाती है

। डॉक्टर का कहना है कि अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि भ्रूण में इस वायरस का संक्रमण पहुंचता है कि नहीं, लेकिन गर्भवती महिलाओं को सभी तरह के कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए।

कोरोना वैक्सीन लगवाने के मुद्दों पर डॉक्टर का कहना है कि इससे प्रजनन अंगों या प्रजनन क्षमता पर को प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।

1) डॉक्टर मंजू पुरी का कहना है कि मां को अपने बच्चे का स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए, लेकिन उसे सलाह दी जाती है कि जब वह स्तनपान नहीं कर रही हो, तो बच्चे को उससे छह फीट की दूरी पर रखें। घर में अगर को कोविड संक्रमित नहीं है तो वह बच्चे की देखभाल करने में मदद कर सकते हैं।

2)मां जब बच्चे को स्तनपान कराए, तो अपने हाथ अच्चे से धोएं, फेस शील्ड, मास्क जैसे सुरक्षात्मत गियर पहनने चाहिए साथ ही अपने आस पास की चीजों को सैनिटाइज करें।

3)यदि घर में बच्चे का ध्यान रखने वाला कोई नहीं है तो कोविड पॉजिटिव मां को हर समय मास्क पहनना चाहिए, और जितना हो सके बच्चे से शारीरीक दूरी बनाए रखनी चाहिए।

4) मां और बच्चे को अच्छी तरह हवादार कमरे में रहना चाहिए और नियमित रूप से हाथ धोना चाहिए और आसपास के इलाकों को साफ करना चाहिए।
भ्रूण संक्रमण पर अध्ययनों का हवाला देते हुए डॉ. पूरी ने कहा कि ‘अध्ययनो में पाया गया है कि प्लेसेंटा, एक अंग जो गर्भाश्य में बनता है जिसमें भ्रूण बढ़ता है, ये एक प्रोटेक्टिव बेरियर के तौर पर काम करता है।
हालांकि ऐसे भी नवजात शिशु हैं जो संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन हमें यकीन नहीं है कि वह बच्चे मां के पेट में संक्रमित हुए है या फिर पैदा होने के बाद। ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं को हर तरह की सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि कोरोना मां और बच्चे को किसी भी तरह से प्रभावित कर सकता है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker