दो करोड़ से बनेगी धनौरा से खनुआ सड़क
उरई/जलौन,संवाददाता। हरदोई-जालौन मार्ग पर धनौरा से खनुआं तक 2 करोड़ रुपये की धनराशि से बनने वाले 4 किमी संपर्क मार्ग का सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भूमि पूजन किया। सड़क का निर्माण होने की सूचना पाकर ग्रामीणों में खुशी है।
बताते चलें कि खनुआं व आसपास के लोगों को कच्ची सड़क होने की वजह से कई किमी का चक्कर लगाकर तहसील मुख्यालय आना पड़ता था। बारिश के दिनों में सड़क में पानी भरने पर ग्रामीणों को दिक्कत होती थी।
खनुआं, लहचूरा, धंतौली, कुंवरपुरा, नारायणपुरा, हरकौती, खर्रा, शहजादपुरा आदि गांव के लोग धनौरा से खनुआं तक संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग विधायक से कर रहे थे। ग्रामीणों की यह मांग पूरी हो ही गई है।
विधायक ने उक्त संपर्क मार्ग का भूमि पूजन कर ग्रामीणों को सड़क की सौगात दी है। धनौरा गांव में आयोजित भूमि पूजन के कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि धनौरा से खनुआं तक संपर्क मार्ग के निर्माण से ग्रामीणों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मानक के अनुसार ही कार्य किया जाए।
अन्यथा की स्थिति में भुगतान रोका जाएगा। सड़क निर्माण की सूचना पाकर ग्रामीणों के चेहरे भी खिल उठे हैं। इस दौरान मनोज बादल, संजीव तिवारी, ओमजी, कुलदीप सेंगर, दौलत निरंजन, रामू सेंगर, विवेक कुशवाहा, अग्निवेश चतुर्वेदी, कैलाश बाबू वर्मा आदि मौजूद रहे।