महिला थाने में दहेज उत्पीडन की दो रिपोर्ट दर्ज
उरई/जलौन,संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर निवासी शाजिया बानो ने महिला थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पति तनवीर मेंहदी निवासी मोहल्ला रिजवीपुरा जालौन व पांच अन्य ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में चार पहिया वाहन व दस लाख रुपये की मांग की।
मांग पूरी न होने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसी तरह शहर कोतवाली के कालपी रोड स्थित इंद्रा स्टेडियम के पास निवासी खुशनुमा ने महिला थाना पुलिस को बताया कि इसरार निवासी सुभाष बाजार सब्जी मंडी हमीरपुर व पांच अन्य ससुरालियों ने उससे अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपये की मांग की।
मांग पूरी न होने पर उक्त लोगों ने अभद्रता करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।