स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के पुराने ट्वीट वायरल
गुजरात से बीजेपी सांसद मनसुख मंडाविया को बुधवार पीएम मोदी ने प्रमोशन देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया। मंडाविया ने डॉ. हर्षवर्धन की जगह ली है और अब वह देश ने नए स्वास्थ्य मंत्री हैं।
हालांकि, मंडाविया के पद संभालते ही सोशल मीडिया पर उनके कुछ पुराने ट्वीट वायरल होने लगे हैं। वायरल हो रहे ट्वीट्स में से एक साल 2013 का है।
इस ट्वीट में मनसुख मंडाविया ने लिखा है, ‘Mahatama Gandhiji is our nation of father’. कुछ लोगों ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए व्यंग्य किया है, ‘मनसुख मंडाविया हमारे स्वास्थ्य मंत्री हैं।
‘ इसके अलावा मनसुख मंडाविया का एक साल 2014 का भी ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने राहुल गांधी को महात्मा गांधी का पड़पोता बताया है।