वीडियो मैसेज देखकर रो पड़ीं तनुजा
सुपर डांस चैप्टर 4′ में गुजरे जमाने की अदाकारा तनुजा इस बार गेस्ट जज होंगी। शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, इसमें तनुजा अपनी बेटी काजोल का एक वीडियो मैसेज देखकर रोती नजर आ रही हैं।
काजोल ने इस वीडियो में बताया है कि उनको मां की तरफ से सबसे बड़ा गिफ्ट क्या मिला । वहीं एपिसोड में कई रोंगटे खड़े करने वाले परफॉर्मेंसेज की झलक भी दिखाई गई है। डांसिग शो पर तनुजा ने शिल्पा शेट्टी के साथ डांस भी किया है।
वीडियो में काजोल बोलती नजर आ रही हैं, सबसे बड़ी गिफ्ट मेरी मां ने जो मुझे दी है, वो है परवरिश। यह सोनकर तनुजा के इमोशनल हो जाती हैं और रुमाल से अपने आंसू पोछती दिखाई देती हैं।
वह बोलती हैं कि कभी-कभी इतनी खुशी होती है कि बयां नहीं होती। उसी वक्त सुपर डांसर चैप्टर 4 की जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता उनकी बात से सहमत दिखते हैं।