बिजली कटौती से भीषण गर्मी में बिलबिलाएं लोग
उरई/जलौन बिजली की कटौती से भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। बिना पंखे और बत्ती के घरों में बैठे लोग भी पसीने-पसीने हो रहे हैं। बिजली की आवाजाही से रातों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। बताते चलें कि शासन ने नगर क्षेत्र में 22 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटे बिजली आपूर्ति का स्पष्ट निर्देश दिया है।
बावजूद इसके दिन हो या रात बिजली नहीं मिल रही है। नगर हो या गांव सभी जगह के लोगों को परेशानी होती हैं। नगर के शिवकुमार गुप्ता, विपुल कुमार, खुर्शीद, संदीप, दीपू, सुखवीर आदि लोगों ने कहा कि यदि कोई बिजली न आने की जानकारी लेना चाहते हो बिजली विभाग के अधिकारी ओर कर्मी फोन भी नहीं उठाते हैं।
यह बात और है कि यदि बिल समय सेे जमा नहीं हो पाता तो विभाग तत्परता दिखाते हुए कनेक्शन जरूर काट देता है। बिजली न होने से लोगों को पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है।
अधिकांश हैंडपंप पहले से ही खराब हैं। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अचानक ब्रेक डाउन लिए जाने के कारण भी संकट पैदा हो जाता है। बारिश होते ही स्थिति भी सामान्य हो जाती है।