फरार हत्यारोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा
बांदा जबरापुर में पांच माह पूर्व जितेंद्र उर्फ छोटा सोनी की गोली मारकर हत्या कर देेने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के घर न्यायालय द्वारा जारी कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस कुर्की की तैयारी में है।
फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव का जितेंद्र उर्फ छोटा सोनी फरवरी माह में दुकान से घर जा रहा था। तभी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज हुई थी। लेकिन विवेचना के दौैैैैैैैरान पुलिस को कई नाम प्रकाश में आए।
चितरा गोकुल (कर्वी) निवासी आशीष उर्फ दस्सा पटेल, जदुआ सिमरिया (रीवां, एमपी) निवासी रवि उर्फ आकाश, बघोलन (फतेहगंज) निवासी छोटा उर्फ रामदयाल को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
इसी मामले में आरोपी कामतन (नया गांव, एमपी) निवासी अरविंद उर्फ छोटा त्रिपाठी व अंकुर गौतम फरार हैं। पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी कुर्की वारंट आरोपियों के घर में चस्पा किया है। फतेहगंज थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि जल्द आरोपियों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।