गृहकलह से तंग मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान
उरई/जलौन गृहकलह के चलते कुठौंदा निवासी मजदूर युवक ने हुक में चादर बांधकर आत्महत्या कर ली। सुबह पत्नी ने फंदे से लटके पति को देखते ही चीख पड़ी। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ रेंढर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर आई नहीं है, जांच की जा रही है। रेंढर थाना क्षेत्र के गांव कुठौंदा निवासी मजदूर युवक गोलू प्रजापति (22) मंगलवार को ससुराल ब्लॉक कदौरा के ककरू गांव से पत्नी प्रीति को विदा कराकर घर लाया था।
बुधवार किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई। गोलू खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। देर रात गोलू ने चादर को हुक में बांधकर खुदकुशी कर ली। सुबह पत्नी कमरे में पहुंची तो गोलू को फंदे पर लटकता देख चीख पड़ी।
शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।