मंडल में सात हजार तालाब खोदे जाएंगे

बांदा,संवाददाता। चित्रकूटधाम मंडल में इस वर्ष सात हजार नए तालाब खोदे जाएंगे। खेतों को पानी मिलने के साथ ही भूजल स्तर भी सुधरेगा। इसमें 4480 तालाब खेत तालाब योजना से खोदे जाएंगेे। तालाबों में मिलने वाले अनुदान की राशि और बढ़ाने के लिए शासन से अनुरोध किया गया है।

मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बांदा के खैराड़ा गांव में खेत तालाब योजना से खोदे गए तालाबों का निरीक्षण किया। संबंधित किसानों से कहा कि इनमें बारिश का पानी इकट्ठा करें, ताकि सिंचाई हो सके।

भूजल स्तर में भी सुधार आएगा। तालाबों में मछली पालने और चारों तरफ पौधरोपण को प्रेरित किया। आयुक्त ने अपने खेतों में तालाब खुदवाने वाले किसान कुबेर सिंह, विमल कुमार, अर्जुन सिंह, केशव प्रसाद, रफीक आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया।

कहा कि जो भी किसान तालाब खुदवाने चाहते हों वह ऑनलाइन आवेदन करें। ग्राम पंचायत सचिवालय मटौंध ग्रामीण का आयुक्त ने निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि यहां डे अफसर, बीट सिपाही और पंचायत समितियों के नाम लिखवाए जाएं।

आयुक्त ने जनसेवा केंद्र, प्रधान कक्ष, सभागार आदि भी देखा। सचिव से कहा कि तालाबों का निरीक्षण कर देखें कि बारिश का पानी जाने में कोई समस्या न हो। आयुक्त ने सामुदायिक शौचालय भी देखा। ग्रामीणों ने समस्याएं भी बताईं।

एसडीएम सुधीर कुमार, उप निदेशक पंचायती राज दिनेश सिंह, उप निदेशक सूचना भूपेंद्र सिंह यादव, उप निदेशक कृषि राम कुमार माथुर, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker