तीसरी लहर को लेकर एसडीएम ने की बैठक
उरई/जलौन,संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण, कोविड 19 की तीसरी लहर की रोकथाम के संबंध में तहसील स्तरीय बैठक तहसील कार्यालय में एसडीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें नियंत्रण को लेकर रणनीति बनाई गई।
बैठक में एसडीएम कौशल कुमार ने कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। तीसरी लहर को लेकर सभी तहसील स्तर के अधिकारी सजग रहे। नियमों का पालन कराया जाए। कोविड टीकाकरण को लेकर हर स्तर पर जागरूकता फैलाए। तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर अभी से तैयारी कर ले। बैठक में अन्य अफसरों ने भी सुझाव दिए।
बैठक में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर उदय कुमार, स्वास्थ्य केंद्र कदौरा के अधीक्षक डा. अशोक चक, प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएचसी बाबई सहित बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।