प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी में मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
, बाँदा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश सिंह की उपस्थिति में खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया । कार्यक्रम व स्टॉल फीता काटकर उद्घाटन तिन्दवारी के माननीय विधायक महोदय श्री बृजेश प्रजापति जी व तिंदवारी के नगर चेयरमैन भूरे लाल फौजी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश व नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता ने बताया कि खुशहाल परिवार हेतु सरकारी अस्पताल तिंदवारी में प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध है सभी जनमानस व आमजन लोग इसका भरपूर लाभ उठाएं वही कार्यक्रम में मौजूद ममता इंस्टिट्यूट की कर्मचारी ज्योति देवी जी व स्टाफ नर्स उषा चौधरी जी ने कहा कि *”परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली” उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में महिला नसबंदी पुरुष नसबंदी,कॉपर टी, माला एंन , वह अंतरा के इंजेक्शन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है । कार्यक्रम में फार्मासिस्ट असगर खान, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक गणेश द्विवेदी, व वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन राम बाबू जी, स्टाफ नर्स, आशा बहू व अन्य कर्मचारी व लाभार्थी उपस्थित रहे ।।