राजा बुंदेला टीकाकरण की रिपोर्ट सीएम को देंगे
बांदा,संवाददाता। बुंदेलखंड में कोरोना वैक्सीन और राशन वितरण की स्थिति से बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष और फिल्म स्टार राजा बुंदेला मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके लिए वह बुंदेलखंड में भ्रमण पर आए हुए हैं। वह यहां 23 जून तक रहेंगे। यहां आए राजा बुंदेला ने बड़ोखर ब्लॉक के अरबई गांव में प्राथमिक विद्यालय में चल रहे बूथ का जायजा लिया।
ग्रामीणों को वैक्सीन के फायदे बताते हुए इसे लगवाने को प्रेरित किया। बुंदेला ने अजीतपारा गांव के बूथ और जिला अस्पताल का भी जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह बुंदेलखंड के सभी जिलों में 23 जून तक भ्रमण करके टीकाकरण का जायजा लेंगे। अपनी यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे।