आई जी के सत्यनारायण ने जसपुरा थाना का किया औचक निरीक्षण
बाँदा। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायाणा हमेशा ही सक्रीय नजर आते है और अपने दायित्यों का भली भांति निर्वाह भी कर रहे हैं इसी कड़ी में थाना जसपुरा जनपद बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिनके द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, कोविड-19 डेस्क, सीसीटीएनएस शाखा व थाने में खड़े मालमुकदमाती वाहनों को चेक किया गया तथा उनके संबंध में जानकारी ली गई एवं वाहनों के जल्द से जल्द डिस्पोजल कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आईजी द्वारा थाने की साफ-सफाई एवं महिला/पुरुष हवालात, महिला एवं पुरुष आवास/बैरक को चेक किया गया एवं अपने आसपास साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं।
आईजी महोदय द्वारा थाना प्रभारी जसपुरा को थाने पर अपनी समस्या लेकर आने वाले आगंतुकों की समस्या को शालीनता पूर्वक सुनकर समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। वहीं पुलिस महानिरीक्षक ने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।